कन्वाई 268 चेचिस की हुई बुकिंग : ज्ञानसागर

जमशेदपुर. कन्वाई यूनियन के ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा है कि बुकिंग स्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से चेचिस की बुकिंग की गयी. चेचिस बुकिंग में कन्वाई चालकों की उपस्थिति के कारण हेरा-फेरी कम होगी. उन्होंने कहा कि 268 चेचिस की बुकिंग की गयी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 1:03 AM

जमशेदपुर. कन्वाई यूनियन के ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा है कि बुकिंग स्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से चेचिस की बुकिंग की गयी. चेचिस बुकिंग में कन्वाई चालकों की उपस्थिति के कारण हेरा-फेरी कम होगी. उन्होंने कहा कि 268 चेचिस की बुकिंग की गयी.