टिनप्लेट गुरुद्वारा : दोनों प्रत्याशी चुनाव को राजी

– कमेटी विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरटिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी का विवाद सुलझता दिख रहा है. सीजीपीसी कार्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में तय किया गया कि टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव होगा. प्रत्याशी सरदार परविंदर सिंह और सरदार मंजीत सिंह वोटर लिस्ट को अंतिम रूप प्रदान करेंगे. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:03 PM

– कमेटी विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरटिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी का विवाद सुलझता दिख रहा है. सीजीपीसी कार्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में तय किया गया कि टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव होगा. प्रत्याशी सरदार परविंदर सिंह और सरदार मंजीत सिंह वोटर लिस्ट को अंतिम रूप प्रदान करेंगे. इसके बाद चुनाव की तिथि तय की जायेगी. गुरुचरण सिंह बिल्ला दस जनवरी तक पंजाब से शहर लौटेंगे. इसके बाद उन्हंे तीन दिन का समय दिया जायेगा. इसके बाद यदि उन्होंने सीजीपीसी की बात नहीं मानी, तो आगे की कार्रवाई के लिए मुख्य कमेटी स्वतंत्र होगी. टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी के पुराने विवाद को सुलझाने के लिए सीजीपीसी द्वारा शुक्रवार को बैठक की गयी थी. बैठक में काफी गहमागहमी बनी रही. दोनों प्रत्याशियों ने इस बात पर सहमति प्रदान की कि चुनाव होना चाहिए. गुरुद्वारा की बुक और खाते बिल्ला लेकर अपने घर चला गया है, इसको लेकर बैठक में आपत्ति जतायी गयी. बैठक में प्रत्याशी सरदार परविंदर सिंह के साथ कुलवंत सिंह, कश्मीर सिंह सीरा और सरदार मंजीत सिंह के साथ तरसेम सिंह, सुरजीत सिंह मौजूद थे. इसके अलावा बैठक में सीजीपीसी के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह, पटना के पदाधिकारी सरदार शैलेंद्र सिंह, चुनाव प्रभारी सरदार हरनेक सिंह, रंजीत सिंह सहित काफी प्रतिनिधि मौजूद थे.