ईचागढ़ पुलिस ने तीन को भेजा जेल

चांडिल . ईचागढ़ पुलिस ने विभिन्न घटना में शामिल होने के तीन आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया है़ पुलिस ने शुक्रवार को दियाडीह में चाकूबाजी के एक आरोपी दशरथ महतो को गिरफ्तार किया था़ इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि उसी घटना में शामिल रहने के एक अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:04 PM

चांडिल . ईचागढ़ पुलिस ने विभिन्न घटना में शामिल होने के तीन आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया है़ पुलिस ने शुक्रवार को दियाडीह में चाकूबाजी के एक आरोपी दशरथ महतो को गिरफ्तार किया था़ इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि उसी घटना में शामिल रहने के एक अन्य आरोपी कार्तिक महतो को पुलिस ने शुक्रवार की रात को ही गिरफ्तार किया है़ उन्होंने बताया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के हाडात में 17 जून को बिजली तार चोरी के आरोप में नामजद अभियुक्त बापी महतो को आदित्यपुर के सातबहनी से गिरफ्तार किया है़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया है़