सोनारी गुदड़ी बाजार के पीडि़तों को मदद करेंगे सरयू राय (ऋषि 27)

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को सोनारी गुदड़ी बाजार के दुकानदारों से मुलाकात की. उन्होंने दुकानदारों को हर संभव सहयोग का वायदा किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुकानदारों को वे टीना-करकट के अलावा अन्य सेवाएं उपलब्ध करायेंगे. जिससे वे अपना कारोबार फिर से चालू कर सकें और जिदंगी को पटरी पर ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 12:04 AM

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को सोनारी गुदड़ी बाजार के दुकानदारों से मुलाकात की. उन्होंने दुकानदारों को हर संभव सहयोग का वायदा किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुकानदारों को वे टीना-करकट के अलावा अन्य सेवाएं उपलब्ध करायेंगे. जिससे वे अपना कारोबार फिर से चालू कर सकें और जिदंगी को पटरी पर ला सकें. इसके पूर्व सोनारी बुधराम मोहल्ला में दौरे पर गये मुख्यमंत्री रघुवर दास से पीडि़त दुकानदारों ने मुलाकात कर घटना की जानकारी दी. श्री दास ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी है. उन्होंने उपायुक्त से इस मामले को देखने को कहा है. विधायक सरयू राय के साथ जिप सदस्य राजकुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव, संजीव सिन्हा, मुकुल मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, वीनू दुबे समेत काफी संख्या दुकानदार उपस्थित थे.