सनसेट प्वाइंट सबसे सुरक्षित व पसंदीदा जगह

फोटो28 केबीआर 1 – सन सेट प्वाइंट पर पिकनिक मनाती बच्चियां.28 केबीआर 2 – बंदरों का आतंक.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा में पिकनिक मनाने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. मेघालया गेस्ट हाउस के समीप सनसेट प्वाइंट लोगों के लिए सबसे सुरक्षित व पसंदीदा जगह बन गयी है. सारंडा के दर्जनों बंदरों ने सनसेट प्वाइंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:03 PM

फोटो28 केबीआर 1 – सन सेट प्वाइंट पर पिकनिक मनाती बच्चियां.28 केबीआर 2 – बंदरों का आतंक.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा में पिकनिक मनाने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. मेघालया गेस्ट हाउस के समीप सनसेट प्वाइंट लोगों के लिए सबसे सुरक्षित व पसंदीदा जगह बन गयी है. सारंडा के दर्जनों बंदरों ने सनसेट प्वाइंट क्षेत्र को आशियाना बना लिया है. जो पिकनिक मनाने आने वालों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ-साथ पलक झपकते ही उनके खाने-पीने के सामानों को ले भागने से भी नहीं हिचकते. सेल प्रबंधन द्वारा पाइप लाइन के जरिये पेयजल की सुविधा एवं साउंड सिस्टम के लिए विद्युत कनेक्शन सुविधा पहले से दे रखा है.