एरियर पर आयकर कटौती को लेकर छिड़ी जंग

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के कर्मचारियों के एरियर पर आयकर की कटौती को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ गयी है. विपक्ष के पूर्व उपाध्यक्ष गुलाम मोइनुद्दीन ने सत्ता पक्ष पर दिगभ्रमित करने का आरोप लगाया. वहीं, सत्ता पक्ष के कमेटी मेंबरों का कहना है कि गुलाम मोइनुद्दीन को आयकर अधिनियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 12:06 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के कर्मचारियों के एरियर पर आयकर की कटौती को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ गयी है. विपक्ष के पूर्व उपाध्यक्ष गुलाम मोइनुद्दीन ने सत्ता पक्ष पर दिगभ्रमित करने का आरोप लगाया. वहीं, सत्ता पक्ष के कमेटी मेंबरों का कहना है कि गुलाम मोइनुद्दीन को आयकर अधिनियम 89 (1) के बारे में जानकारी नहीं है. सीआरएम के राजेश कुमार ने कहा कि लोगों को दिगभ्रमित करने की कोशिश की गयी है. पिलेट प्लांट के कमेटी मेंबर संजय कुमार सिंह के मुताबिक उन्हें इनकम टैक्स की धारा 89(1) के तहत कुल 17350 रुपये (सत्रह हजार तीन सौ पचास रुपये) का लाभ हुआ है और एलडी 3 के कमेटी मेंबर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें भी आयकर की धारा 89(1) के तहत 12000 रुपये का लाभ हुआ है.