फैशन एप्स :किडीज वूलेन शूज
वूलेन शूज बच्चों के लिये हैं खासदिनों-दिन सर्दी बढ़ रही है. ऐसे सीजन में खासतौर पर बच्चों को सेफ्टी रखना सबसे जरूरी है. लेकिन इसको लेकर टेंशन लेने की कोई बात नहीं, क्योंकि सर्दी से बच्चों को बचाने के लिये बाजार में कई गरम कपड़े उपलब्ध हैं. इनमें किडीज वूलेन शूज प्रमुख हैं. ये शूज […]
वूलेन शूज बच्चों के लिये हैं खासदिनों-दिन सर्दी बढ़ रही है. ऐसे सीजन में खासतौर पर बच्चों को सेफ्टी रखना सबसे जरूरी है. लेकिन इसको लेकर टेंशन लेने की कोई बात नहीं, क्योंकि सर्दी से बच्चों को बचाने के लिये बाजार में कई गरम कपड़े उपलब्ध हैं. इनमें किडीज वूलेन शूज प्रमुख हैं. ये शूज खास तौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किये गये हैं. इनकी फिटिंग रबरनुमा होती है. ऐसे में बच्चे के पैर से निकल जाने की भी कोई टेंशन नहीं होती. वूलेन मेटेरियल से बने होने के कारण ये काफी गर्म तो होते ही हैं साथ ही दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत होती है इनकी ड्यूरेबिलिटी. स्किन फिट होने के कारण तेजी से बढ़ते बच्चों के लिए ये काफी दिनों तक उपयोग में लाये जा सकते हैं. इसके अलावा इनका फैब्रिक काफी मजबूत होता है जो सालों-साल चलता है. प्राइस – 240 रुपयेखासियत – दिखने में स्टाइलिश, गरम फैब्रिक, रबर फिटिंग
