तार कंपनी गुरुद्वारा में छोटे साहिबजादे का मना शहीदी दिवस (फोटो आ सकता है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह का शहीदी दिवस रविवार को तारकंपनी गुरुद्वारा (इंद्रानगर) में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पिछले तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति के बाद हुई. सिख नौजवान सभा की तरफ से आयोजित कीर्तन दरबार […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह का शहीदी दिवस रविवार को तारकंपनी गुरुद्वारा (इंद्रानगर) में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पिछले तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति के बाद हुई. सिख नौजवान सभा की तरफ से आयोजित कीर्तन दरबार में सुबह और शाम दोनों पहर रागी जत्था भाई राजबीर सिंह, प्रभजोत सिंह ने मितर प्यारे नू हाल मुरिदा दा कैहणा…, कीर्तन गायन किया. कथा वाचक बीबी मनप्रीत कौर ने चारों साहिबजादों की शहीदी के बारे में जानकारी दी. कीर्तन दरबार सफल बनाने में सभा के प्रधान सतविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, करणदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, पुखराज सिंह,गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान तरसेम सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान निंदर कौर समेत कई लोगों का योगदान रहा. अंत में संगत के बीच गुरु का लंगर वितरित हुआ.
