रुहानी मर्कज ने प्रणब मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की

जमशेदपुर. रुहानी मर्कज में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सेहतयाबी के लिए दुआ मांगी गयी. मर्कज के अध्यक्ष पूर्व विधायक हसन रिजवी ने कहा कि जमशेदपुर वासियों को राष्ट्रपति के आगमन का बेसब्री से इंतजार था. श्री रिजवी, मौलाना मजरूल हक, अलहाज मंजर इमाम, अलहाज गुलाम अली, कारी अमानुल्लाह, मौलाना मो शौकत अजीज ने प्रणब मुखर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 10:02 PM

जमशेदपुर. रुहानी मर्कज में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सेहतयाबी के लिए दुआ मांगी गयी. मर्कज के अध्यक्ष पूर्व विधायक हसन रिजवी ने कहा कि जमशेदपुर वासियों को राष्ट्रपति के आगमन का बेसब्री से इंतजार था. श्री रिजवी, मौलाना मजरूल हक, अलहाज मंजर इमाम, अलहाज गुलाम अली, कारी अमानुल्लाह, मौलाना मो शौकत अजीज ने प्रणब मुखर्जी के जल्द सेहतयाब होने और जमशेदपुर आने की दुआ की.