कॅरियर टिप्स – डॉ संजय कुमार

फिलॉसफी में अच्छा भविष्य अगर आपने फिलॉसफी से पढ़ाई की है तो आपके पास खुला आसमान है. फिलॉसफी की पढ़ाई कर आप इंजीनियरिंग और मेडिकल को छोड़ किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. वैसे तो यह आर्ट का ही एक अंग है लेकिन इतिहास से काफी समानता रखता है. अगर स्कोप की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 6:02 PM

फिलॉसफी में अच्छा भविष्य अगर आपने फिलॉसफी से पढ़ाई की है तो आपके पास खुला आसमान है. फिलॉसफी की पढ़ाई कर आप इंजीनियरिंग और मेडिकल को छोड़ किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. वैसे तो यह आर्ट का ही एक अंग है लेकिन इतिहास से काफी समानता रखता है. अगर स्कोप की बात की जाये तो फिलॉसफी से आप लेक्चररशिप कर सकते हैं. अगर आपने नेट क्वालीफाई कर लिया तो फिलॉसफी के लेक्चरर के रूप में आपको आसानी से जॉब मिल सकती है. इसके अलावा आप पीएचडी करके प्रोफेसर भी बन सकते हैं. फिलॉसफी में रिसर्च का स्कोप भी काफी अच्छा है. इसकी थीसेज की काफी ज्यादा डिमांड है. जहां तक बात है लेक्चरर और प्रोफेसर की तो दोनों का ही सैलरी स्ट्रक्चर काफी अच्छा है. इस कोर्स को करने के बाद कम-से-कम जॉब के लिए आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं. पीएचडी की पढ़ाई के लिए सिंहभूम कॉलेज समेत झारखंड में कई अच्छे कॉलेज हैं.नाम – डॉ संजय कुमारप्रोफेशन – हेड ऑफ फिलॉस्फी डिपार्टमेंट, सिंहभूम कॉलेज, चांडिल