नव वर्ष संकल्प – पूनम कुमारी

नाम- पूनम कुमारी, डिमना परिजनों की मदद करूंगी नये साल में मैं अपने व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश करूंगी. कोशिश करूंगी कि किसी से झूठ न बोलूं. साथ ही मैं हर समय परिजनों की हर काम में मदद करूंगी. चाहे वो घर में हाथ बंटाने की बात हो या फिर सलाह देकर, मैं हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:02 PM

नाम- पूनम कुमारी, डिमना परिजनों की मदद करूंगी नये साल में मैं अपने व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश करूंगी. कोशिश करूंगी कि किसी से झूठ न बोलूं. साथ ही मैं हर समय परिजनों की हर काम में मदद करूंगी. चाहे वो घर में हाथ बंटाने की बात हो या फिर सलाह देकर, मैं हर तरह से परिजनों की मदद करूंगी. मैं हर समय परिवार के सदस्यों के साथ खड़ी रहूंगी. उनकी जरुरतों को पूरा करने की कोशिश करूंगी. मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं क्योंकि एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ बोलने पड़ते हैं. मेरा मानना है कि कभी भी गलत का साथ नहीं देना चाहिए. झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए. परिवार से ही हमारी पहचान है और हमसे ही परिवार की पहचान है.