बुनियाद प्लस के तहत शिक्षकों को मिली टे्रनिंग

फोटो16 नोवा 1 – प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकप्रतिनिधि, नोवामुंडीप्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में वर्ग 3 से 5 तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए बुनियाद प्लस के तहत शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर टे्रनर नकीम कुरैशी व जहीर अख्तर ने गतिविधियों पर आधारित सरल ढंग से बच्चों को कैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:02 PM

फोटो16 नोवा 1 – प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकप्रतिनिधि, नोवामुंडीप्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में वर्ग 3 से 5 तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए बुनियाद प्लस के तहत शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर टे्रनर नकीम कुरैशी व जहीर अख्तर ने गतिविधियों पर आधारित सरल ढंग से बच्चों को कैसे शिक्षा दी जाये, इसके बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी दी गयी. जिसमें अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान समेत जेनरल नॉलेज का विषय शामिल है. शिक्षा पद्धति में बदलाव कर समूह के माध्यम से सरलता से बच्चों को सिखाना है. इस मौके पर मुख्य रूप से शांति तिर्की, अभिराम महतो, बाबूराम गागराई समेत अनेक शिक्षकों ने शिरकत की.