चांडिल डैम में शुरू हुआ पिकनिक मनाने का सिलसिला

फोटो: 14 चांडिल 2- नौका विहार करते पर्यटकचांडिल. चांडिल डैम में पिकनिक मनाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है़ रविवार को डैम में पर्यटकों की भीड़ देखी गयी़ पिकनिक मनाने के लिए पर्यटक परिवार के साथ और स्कूली व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे भी डैम पहुंचे़ डैम में चांडिल पुलिस को भी सुरक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

फोटो: 14 चांडिल 2- नौका विहार करते पर्यटकचांडिल. चांडिल डैम में पिकनिक मनाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है़ रविवार को डैम में पर्यटकों की भीड़ देखी गयी़ पिकनिक मनाने के लिए पर्यटक परिवार के साथ और स्कूली व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे भी डैम पहुंचे़ डैम में चांडिल पुलिस को भी सुरक्षा के मद्देनजर गश्ती करते देखा गया़ जैसे-जैसे साल का अंतिम दिन निकट आता जा रहा है, चांडिल डैम में पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों के आने का सिलसिला भी जोर पकड़ने लगा है़छाया रहा बादल, हल्की बारिश भी हुईचांडिल. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बादल छाया रहा़ आसमान में बादल छाये रहने के साथ हल्की बूंदा बांदी भी हुई. दिन भर सूरज नहीं निकलने के कारण हल्का कोहरा भी छाया रहा़ ठंड और माओवादी बंदी के कारण अधिकांश लोग अपने-अपने घरों पर ही दुबके रहे. बाजारों में चहल-पहल भी अपेक्षाकृत कम रहा़