स्लग : जुस्को स्कूल कदमा में प्राइज नाइट का आयोजन
फोटो लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल कदमा में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नर्सरी से लेकर नौवीं क्लास तक के 160 छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जुस्को के जीएम दीपक कामत उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जीवन का […]
फोटो लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल कदमा में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नर्सरी से लेकर नौवीं क्लास तक के 160 छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जुस्को के जीएम दीपक कामत उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जीवन का एक लक्ष्य होना चाहिए. जो भी करें फोकस होकर करें. इससे पहले दीपक कामत, जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एफ मेडॉन, जुस्को स्कूल साउथ पार्क की प्रिंसिपल शोभना डे, काशीडीह हाइ स्कूल के प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसफ ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद बच्चों ने गणेश वंदना पेश किया. इस दौरान बच्चों ने जुगलबंदी के साथ-साथ नृत्य के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान को चित्रित किया. ———–100 फीसदी उपस्थिति के लिये मिला सम्मान दीपिका कुमारी- यूकेजी सी जयका शरत- 2 ए सौम्य दीप डे- 2 सी विपाशा नंदी- 4 ए
