टाटानगर : 26 किलो गांजा के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

जमशेदपुर: आरपीएफ, ड्रग व नार्कोटिक्स की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर टाटानगर स्टेशन (2-3 नंबर प्लेटफॉर्म) से 26 किलो गांजा के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिलाएं रेख दास और शिखा दास पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाइगुड़ी की रहने वाली है. पूछताछ में गिरोह की महिला सदस्य ने गांजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 2:51 AM

जमशेदपुर: आरपीएफ, ड्रग व नार्कोटिक्स की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर टाटानगर स्टेशन (2-3 नंबर प्लेटफॉर्म) से 26 किलो गांजा के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिलाएं रेख दास और शिखा दास पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाइगुड़ी की रहने वाली है. पूछताछ में गिरोह की महिला सदस्य ने गांजा के उक्त खेप दिल्ली ले जाने की बात स्वीकार की.

महिला सदस्यों ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना श्रवण कुमार फरार हो गया. उसने बताया कि मंगलवार की सुबह उत्कल एक्सप्रेस से ओड़िशा से टाटानगर गांजा लाया गया. वहीं मंगलवार को राजधानी एक्सप्रेस से इसे दिल्ली ले जाना था. इनका (तीनों का) एस-4 कोच में टिकट बना हुआ था. छापेमारी में उक्त टिकट बरामद किया गया है.

पूछताछ में दोनों महिला और मुख्य सरगना के बर्मामाइंस के एक होटल में ठहरने का पता चला. इधर, मंगलवार शाम तक गिरफ्तार महिला सदस्यों सहित गिरोह के मुख्य सरगना श्रवण कुमार के खिलाफ ड्रग व नार्कोटिक्स एक्ट के तहतटाटानगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.