उपेंद्र नाथ सरदार का बूथ मैनेजमेंट केप्सन : 1 हाता-3 कुछ देर आराम मिलने पर बिस्किट खाते उपेंद्र नाथ सरदार

सभी बूथों पर तैनात रहेंगे कैडर : उपेंद्र नाथ सरदार चुनाव प्रचार से निबटने के बाद सोमवार को पोटका के झाविमो प्रत्याशी उपेंद्र नाथ सरदार दिन भर बूथ मैनेजमेंट में जुटे रहे. किस बूथ पर कौन पोलिंग एजेंट रहेगा. इसके साथ-साथ किस बूथ के बाहर शिविर में कौन -कौन कार्यकर्ता रहंेगे, इसी सूची बनाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 9:03 PM

सभी बूथों पर तैनात रहेंगे कैडर : उपेंद्र नाथ सरदार चुनाव प्रचार से निबटने के बाद सोमवार को पोटका के झाविमो प्रत्याशी उपेंद्र नाथ सरदार दिन भर बूथ मैनेजमेंट में जुटे रहे. किस बूथ पर कौन पोलिंग एजेंट रहेगा. इसके साथ-साथ किस बूथ के बाहर शिविर में कौन -कौन कार्यकर्ता रहंेगे, इसी सूची बनाने में व्यस्त रहे. उपेंद्र नाथ सरदार (राजू) ने कहा कि बूथ प्रबंधन का काम पूरा हो गया है. पोटका के सभी 279 बूथों में झाविमो कैडर रहंेगे. सभी को उनके कामों की जानकारी दे दी गयी है. लोक सभा चुनाव के समय से ही एक-एक बूथ स्तर पर बूथ कमेटी गठित की जा चुकी थी जिसका फायदा विधानसभा चुनाव मंे मिलेगा.