जमशेदपुर पूर्व के 44 और पश्चिम के 45 बूथों पर होगा वेबकास्ट

जिले के 98 बूथों पर होगा वेबकास्ट, आयोग ने दी मंजूरीवरीय संवाददाता: जमशेदपुरजिले के 27 भवनों के 98 मतदान केंद्रों के मतदान कार्य का वेब कास्ट किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा विधान सभा वार 98 बूथों की सूची आयोग को भेजी गयी थी. आयोग द्वारा इसकी मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. घाटशिला के 5, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:03 PM

जिले के 98 बूथों पर होगा वेबकास्ट, आयोग ने दी मंजूरीवरीय संवाददाता: जमशेदपुरजिले के 27 भवनों के 98 मतदान केंद्रों के मतदान कार्य का वेब कास्ट किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा विधान सभा वार 98 बूथों की सूची आयोग को भेजी गयी थी. आयोग द्वारा इसकी मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. घाटशिला के 5, जुगसलाई के 4, जमशेदपुर पूर्वी के 44 एवं जमशेदपुर पश्चिम के 45 मतदान केंद्र में वेबकास्ट की व्यवस्था की जा रही है. इन बूथों के मतदान की प्रक्रिया को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा. जिला एवं राज्य स्तर पर भी मतदान प्रक्रिया को देखा जा सकेगा. चिन्हित बूथों में छोटे कैमरे के माध्यम से पूरे मतदान का वेबकास्ट होगा. लोक सभा चुनाव मंे भी जिले के कई बूथों पर वेबकास्ट की व्यवस्था की गयी थी.—————-कई बूथों मंे होगी वीडियो रिकार्डिंग, फोटोग्राफीकई बूथों में वीडियो रिकार्डिंग और स्टील फोटोग्राफी की व्यवस्था की जा रही है. जिन बूथों में जिला प्रशासन द्वारा वीडियो रिकार्डिंग एवं स्टील फोटोग्राफी करायी जायेगी, उसकी सूची तैयार की जा रही है.