पटमदा : दर्जनों कार्यकर्ता आजसू में शामिल

फोटो है, दिलीप 2, आजसू प्रत्याशी के रामचंद्र सहिस के समक्ष पार्टी में शामिल कार्यकर्ता.पटमदा : विभिन्न राजनीतिक पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार को भजोहरी महतो के नेतृत्व में आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस व पार्टी के केंद्रीय सचिव आदित्य महतो के समक्ष आजसू पार्टी में शामिल हुए. आजसू पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:02 PM

फोटो है, दिलीप 2, आजसू प्रत्याशी के रामचंद्र सहिस के समक्ष पार्टी में शामिल कार्यकर्ता.पटमदा : विभिन्न राजनीतिक पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार को भजोहरी महतो के नेतृत्व में आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस व पार्टी के केंद्रीय सचिव आदित्य महतो के समक्ष आजसू पार्टी में शामिल हुए. आजसू पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक मात्र बोड़ाम के स्थानीय व शिक्षित प्रत्याशी रामचंद्र सहिस विकासशील सुलझे हुए नेता हैं, जिसे दम खम के साथ जितायेंगे. सहिस ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं से गले मिल उनका स्वागत गिया. शामिल होने वालों में रामकमल महतो, अशित महतो, जदु महतो, निमाम महतो, सपन महतो, भजोहरी महतो, बाबु लाल महतो, जितन महतो, पुटुलाल महतो, निरप शेखर, ताबू सिंह, मुरुली सिंह फुचु सिंह, मंगल सिंह, छुटुलाल सिंह, मनोज सिंह, शंभु सिंह, गंभीर सिंह, गछीर सिंह, तुरा सिंह, गुरुपद सिंह, कठिन सिंह, अशोक, रतन, नगेन, कन्हाई माझी, धरनी महतो, बुका माझी, चरन रजक, अंकुर रजक, मोहन रजक, छुटु रजक, निमाई रजक, अशुतोष महतो, बाबु राम महतो, जयंत महतो शामिल है.सहिस ने दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने पटमदा, लावा, लछीपुर व जोड़सा पंतायत के दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सहिस ने क्षेत्र के विकास के लिए आजसू पार्टी को वोट देने की अपील की. इस मौके पर उनके साथ आदित्य महतो, मंगल महतो, श्याम कृष्ण महतो, अनाथ बंधु कुंभकार, प्रबोध महतो, भास्कर महाली, श्रीमंत मिश्र, आनंद कुंभकार, अजीत महतो, दीपंकर महतो, किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.