जादूगोड़ा : सपा कार्यालय का उदघाटन
फोटो जादू-1- कार्यालय का उद्घाटन करते नरेश मुर्मू व अन्य।जादूगोड़ा. पोटका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश मुर्मू ने जादूगोड़ा स्टेशन रोड के समीप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया. इससे पहले वे अपने समर्थकों के साथ कान्ताशैली, फुलझुरी, तिरिलघुटू, बालीजुड़ी समेत अन्य गांव जाकर ग्रामीणों से साइकिल […]
फोटो जादू-1- कार्यालय का उद्घाटन करते नरेश मुर्मू व अन्य।जादूगोड़ा. पोटका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश मुर्मू ने जादूगोड़ा स्टेशन रोड के समीप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया. इससे पहले वे अपने समर्थकों के साथ कान्ताशैली, फुलझुरी, तिरिलघुटू, बालीजुड़ी समेत अन्य गांव जाकर ग्रामीणों से साइकिल छाप कर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. इसके बाद वे जादूगोड़ा मोड़ चौक स्थित सिद्दो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने जनता से आग्रह किया तथा नारा लगाते हुए कहा कि हमारा प्रयास आपकी उपलब्धि कर विश्वास होगा. इस मौके पर कुशल सोरेन, बलराम टुडू, माकरो कर्मकार, सुभाष पात्र, धनंजय हांसदा, उदय नाथ, मोहन दास, जोसना सोरेन, मधु सोरेन, लिलमुनी सोरेन, अलोवती मुर्मू, मालती मुर्मू, लक्ष्मी टुडू, लक्ष्मी किस्कू, राकेश महाली आदि उपस्थित थे.
