कई लोग भाजपा में शामिल

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के हेसल में भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के क्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. जिसे गणेश महाली ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. भाजपा में शामिल होने वालों में काला झरना गांव के श्याम गोप, चोके गांव के लाभो महतो, शोभापुर गांव के अब्दुल हकीम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के हेसल में भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के क्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. जिसे गणेश महाली ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. भाजपा में शामिल होने वालों में काला झरना गांव के श्याम गोप, चोके गांव के लाभो महतो, शोभापुर गांव के अब्दुल हकीम, बलरामपुर गांव के लखिंद्र सोरेन, सोसोमली गांव के राजेश महतो, गोवर्द्धन गांव के गोदाधर गोप आदि शमिल हैं.