बिना गुरुवाणी जीवन व्यर्थ : परमजीत सिंह (फोटो है)

-सीतारामडेरा व कीताडीह गुरुद्वारा में संगत ने गुरुवाणी महत्व जानावरीय संवाददाता, जमशेदपुरधर्म प्रचार कमेटी की ओर से सीतारामडेरा और कीताडीह गुरुद्वारा में यूके से इंडिया आये प्रचारक परमजीत सिंह ने संगत के बीच कथा आयोजित कर गुरमत और मनमत के बारे में बताया. सीतारामडेरा गुरुद्वारा में कहा कि वहम से दूर रहे. हमारे गुरुओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:03 PM

-सीतारामडेरा व कीताडीह गुरुद्वारा में संगत ने गुरुवाणी महत्व जानावरीय संवाददाता, जमशेदपुरधर्म प्रचार कमेटी की ओर से सीतारामडेरा और कीताडीह गुरुद्वारा में यूके से इंडिया आये प्रचारक परमजीत सिंह ने संगत के बीच कथा आयोजित कर गुरमत और मनमत के बारे में बताया. सीतारामडेरा गुरुद्वारा में कहा कि वहम से दूर रहे. हमारे गुरुओं ने मनमत से गुरमत की तरफ जोड़ने का काम किया. वर्तमान समय में फिर से सिख समुदाय के लोगों का झुकाव मनमत की तरफ बढ़ रहा है, जो ठीक नहीं है. कीताडीह गुरुद्वारा में उन्होंने कहा कि सिख पंथ के जो भी मामले हैं, उन्हें अपने स्तर से निबटाने का प्रयास किया जाना चाहिए. मामला बाहर जाने से समुदाय का मजाक बन रहा है. उन्होंने सिख वकील और डॉक्टर को सलाह दी कि यदि उक्त पेशा से जुड़े लोग सप्ताह में एक दिन भी नजदीक के गुरुद्वारा में शिविर आयोजित कर मुफ्त में मामलों को अपने स्तर से निबटारा और बीमार लोगों की जांच करने से समाज में आधी परेशानी दूर हो जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्म प्रचार कमेटी, कीताडीह गुरुद्वारा के प्रधान भूपेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह समेत अन्य का सहयोग रहा.