जनता की मनोकामना पूरी करने के लिए लड़ रहा हूं चुनाव : सीताराम बाबा

फोटो: 17 चांडिल 6- समर्थकों के साथ सीताराम बाबा़चांडिल : समाजवादी पार्टी के टिकट पर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सीताराम सोनार उर्फ सीताराम बाबा ने कहा कि वे जनता की मनोकामना पूरी करने के लिए चुनाव लड रहे हैं़ सोमवार को नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

फोटो: 17 चांडिल 6- समर्थकों के साथ सीताराम बाबा़चांडिल : समाजवादी पार्टी के टिकट पर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सीताराम सोनार उर्फ सीताराम बाबा ने कहा कि वे जनता की मनोकामना पूरी करने के लिए चुनाव लड रहे हैं़ सोमवार को नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र को स्वच्छ और पवित्र बनाने के लिए और मानव कल्याण के लिए उन्होंने चुनाव लड़ने पर सहमति जताया है़ इस मौके पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि सपा झारखंड में पूरी तैयारी के साथ विधान सभा का चुनाव लड़ रही है़ उन्होंने कहा कि राज्य को 14 वषार्ें के दौरान सभी दलों ने लूटने का काम किया है़ नामांकन के पूर्व सपा ने चांडिल गोलचक्कर से अनुमंडल कार्यालय तक रैली भी निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सपा समर्थक शामिील थे़