सहिस के समर्थन में भाजपा -आजसू की जुगसलाई में पदयात्रा ( ऋषि – 23)

जमशेदपुर. जुगसलाई से आजसू-भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के पक्ष में सोमवार को भाजपा- आजसू के नेताओं ने पदयात्रा कर लोगों से सहयोग मांगा. अभियान की शुरुआत जुगसलाई बाबू कुंवर सिंह चौक से हुई. इसमें आजसू के कन्हैया सिंह, मानिक मल्लिक, महेश सिंह, राजेंद्र सोनकर, मो. सरफराज, मो. शमशाद, नदीम, निरंजन सिंह, ओपी राव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

जमशेदपुर. जुगसलाई से आजसू-भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के पक्ष में सोमवार को भाजपा- आजसू के नेताओं ने पदयात्रा कर लोगों से सहयोग मांगा. अभियान की शुरुआत जुगसलाई बाबू कुंवर सिंह चौक से हुई. इसमें आजसू के कन्हैया सिंह, मानिक मल्लिक, महेश सिंह, राजेंद्र सोनकर, मो. सरफराज, मो. शमशाद, नदीम, निरंजन सिंह, ओपी राव, रजनीश, रमेश शर्मा, अरूप मल्लिक आदि शामिल थे.