चंपई सोरेन ने जनसंपर्क अभियान चलाया

फोटोआरजेएन 1 – जनसंपर्क के क्रम में बाबा तिलका मांझी का माल्यार्पण करते चंपई सोरेन.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सह आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को ईचापीढ़ व ईचा डैम डूबी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. चंपई सोरेन ने जनसंपर्क की शुरुआत झलक गांव के तिलका मांझी चौक पर बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:02 PM

फोटोआरजेएन 1 – जनसंपर्क के क्रम में बाबा तिलका मांझी का माल्यार्पण करते चंपई सोरेन.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सह आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को ईचापीढ़ व ईचा डैम डूबी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. चंपई सोरेन ने जनसंपर्क की शुरुआत झलक गांव के तिलका मांझी चौक पर बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. जनसंपर्क झलक, सितानी, सालूडीह, जनबानी, श्यामसुंदरपुर, राजाबासा, सीनी, यादूडीह, हाथीसिरिंग, बड़ागिधी, छोटागिधी आदि गांवों में किया. जनसंपर्क के क्रम में झामुमो के पक्ष में वोट करने की अपील की. चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में विकास झामुमो ही कर सकती है. जो हेमंत सोरेन सरकार ने 14 माह में कर दिखाया गया. इस मौके पर प्रत्याशी चंपई सोरेन के साथ जिप सदस्य कपरा हांसदा, प्रखंड प्रमुख सुमन मुर्मू, दशमत मार्डी, प्रभात मांझी, भुवनेश्वर महतो, कमलेश्वर महतो, पंचु टुडू, धरमा मुर्मू, जयराम मुर्मू, हाड़ीराम महतो, ब्रजेश कुंटिया, शंभु पान, वृंदावन मोदक समेत कई शामिल थे.