11,600 दीपों से होगा भगवान शिव का अलंकार
– भगवान बालाजी का होगा कल्याणमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरतेलुगू पंचांग के मुताबिक कार्तिक के अंतिम व चौथे सोमवार को बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराममंदिरम प्रांगण में 11,600 दीपों से भगवान शिव का अलंकार किया जायेगा. इसके लिए मंदिर प्रांगण में 12 बड़े टेबुल लगाये गये हैं. भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा अर्चना कर तिल तेल से […]
– भगवान बालाजी का होगा कल्याणमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरतेलुगू पंचांग के मुताबिक कार्तिक के अंतिम व चौथे सोमवार को बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराममंदिरम प्रांगण में 11,600 दीपों से भगवान शिव का अलंकार किया जायेगा. इसके लिए मंदिर प्रांगण में 12 बड़े टेबुल लगाये गये हैं. भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा अर्चना कर तिल तेल से 11,600 दीप प्रज्वलित किये जायेंगे. धार्मिक अनुष्ठान संध्या साढ़े छह बजे से होगा. अंत में प्रसाद वितरण किया जायेगा. आंध्र भक्त श्रीराममंदिर कमेटी ने कार्यकारिणी के सभी सदस्य के साथ शहर के तमाम लोगों को आमंत्रित किया है. वहीं सोमवार संध्या छह बजे से भगवान बालाजी का कल्याणम (शादी समारोह) का आयोजन किया गया है. इस दौरान भू-देवी और श्रीदेवी के साथ भगवान बालाजी का विवाह विधि विधान के साथ किया जायेगा.इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा. उक्त जानकारी आंध्र भक्त श्रीराममंदिर के अध्यक्ष सीएच शंकर राव ने दी.
