पटमदा में सब्जी सस्ता होने से व्यपारियों का मंडी लगा

टमाटर 14, फूल गोभी व बंधागोभी 10 एवं बैगन 15, मूली आठ व लौकी पांच रुपये किलो बिकाफोटो है, दिलीप 2, किसानों से 14 रुपये टमाटर खरीदते व्यापारी.पटमदा : पटमदा व बोड़ाम के किसानों के कमरतोड़ मेहनत व लगन से हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान हो या फिर हरी सब्जियांे की अच्छी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 11:02 PM

टमाटर 14, फूल गोभी व बंधागोभी 10 एवं बैगन 15, मूली आठ व लौकी पांच रुपये किलो बिकाफोटो है, दिलीप 2, किसानों से 14 रुपये टमाटर खरीदते व्यापारी.पटमदा : पटमदा व बोड़ाम के किसानों के कमरतोड़ मेहनत व लगन से हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान हो या फिर हरी सब्जियांे की अच्छी खेती हुई है. कृषि क्षेत्र में सब्जी की अच्छी आमदनी व सस्ता होने से व्यापारी मंडी लगा कर किसानों से खरीदे गये सब्जियों को इकट्ठा कर भारी मात्रा में झारखंड, बंगाल, ओडि़शा व बिहार के कई छोटे बड़े शहरों में बेच कर अच्छी खासी आमदनी कर रहे हैं. पटमदा में इन दिनों टमाटर 14, विमश 20, फूल गोभी व बंधा गोभी 10, बैगन 15, बरबटी 15, मूली आठ व लौकी पांच रुपये किलो बिक रही है.व्यापारियों का आमदनी कम हुआ : हराधनरांगाटांड़ के टमाटर व्यापारी हराधन महतो व सुधीर महतो ने बताया कि पूर्व की तुलना में व्यापारियों का आमदनी काफी कम हो गयी है. व्यापारी एक व दो रुपये मुनाफा में ही सब्जियों को मंडी में पहुंचाया जाता है. सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने में वाहन भाड़ा व रास्ते में चंदा देने में ही अधिक खर्च हो जाती है. विभिन्न राज्यों के बाजारों में एक से दो रुपये का अंतर रहता है, जो भाड़े में ही खर्च हो जाता है.