भाजपा को दिया 20 साल, मुझे दें 5 साल: अभय सिंह
(फोटो दुबेजी की है 21-22)वरीय संवाददाता. जमशेदपुरझाविमो की ओर से बर्मामाइंस एस टाइप मैदान में मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने कहा कि जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है. अभय सिंह ने कहा कि यह लड़ाई 20 वर्ष बनाम 5 साल की […]
(फोटो दुबेजी की है 21-22)वरीय संवाददाता. जमशेदपुरझाविमो की ओर से बर्मामाइंस एस टाइप मैदान में मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने कहा कि जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है. अभय सिंह ने कहा कि यह लड़ाई 20 वर्ष बनाम 5 साल की है. अभय सिंह ने क्षेत्र की जनता से एक मौका देने की अपील करते हुए कहा कि वे उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. अभय सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विधायक ने 20 वर्ष में लोगों के लिए क्या काम किया. पूर्वी विधान सभा का 70 प्रतिशत क्षेत्र कंपनी के अधीन आता है. शेष 30 प्रतिशत क्षेत्र में क्या काम हुआ. अभय सिंह ने कहा कि केवल रोड बनाना विकास का पैमाना नहीं होता है. पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पानी के लिए क्या क्या किया. अभय सिंह ने मतदाताओं से जागने की अपील करते हुए निर्णायक परिवर्तन में सहयोग और बाबू लाल मरांडी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. मिलन समारोह में अमित सिन्हा, सरोज कुमार झा, अमित सिंह, रमण मिश्रा, नित्या कुमार, अजीत, पवन, चंदन पांडेय समेत कई युवकों ने दूसरे दलों को छोड़ कर झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. मिलन समारोह का आयोजन मंडल अध्यक्ष विकेश सिन्हा एवं जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह द्वारा किया गया.
