राममूर्ति की झाविमो में वापसी, अभय सिंह 11 को करेंगे नामांकन (फोटो दुबेजी की )
-अभय सिंह की पहल पर हुई वापसी : राममूर्तिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझाविमो के पूर्व कोल्हान प्रवक्ता सीएच राममूर्ति की झाविमो में वापसी हो गयी है. काशीडीह स्थित कार्यालय मंे झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह, जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने माला पहना कर राममूर्ति को पार्टी मंे शामिल कराया. लोकसभा […]
-अभय सिंह की पहल पर हुई वापसी : राममूर्तिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझाविमो के पूर्व कोल्हान प्रवक्ता सीएच राममूर्ति की झाविमो में वापसी हो गयी है. काशीडीह स्थित कार्यालय मंे झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह, जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने माला पहना कर राममूर्ति को पार्टी मंे शामिल कराया. लोकसभा चुनाव के बाद वे झाविमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गये थे. अभय सिंह ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कर जाते हैं तो उनकी कमी खलती है. उनकी वापसी से पार्टी को लाभ मिलेगा. पार्टी छोड़ कर जाने वाले अन्य समर्पित कार्यकर्ताओं की भी वापसी होगी. दूसरी ओर, सीएच राममूर्ति ने कहा कि अभय सिंह ने कल उनके घर आकर वापसी के लिए पहल की, जिसके बाद उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. 11 को नामांकन करेंगे अभय सिंहझाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने कहा कि वे 11 नवंबर को 10 बजे नामांकन करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा राज्य को अस्थिर करना चाहती है. एक ओर भाजपा मोदी लहर की बात कहती है वहीं दूसरी ओर, दूसरे दलों को छोड़ कर आने वालों को टिकट दे रही है. भाजपा छिछलेदार राजनीति पर उतर चुकी है. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी संयमित तरीके से स्थिर सरकार देने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं. कहा कि पूर्वी जमशेदपुर में वे भाजपा के कथनी और करनी के अंतर को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे तथा जनता से भाजपा को दिया बीस साल मुझे दें पांच साल के नारे पर वोट मांगेंगे.
