मिलानी में विजया सम्मेलनी दो को

सारेगामापा के विजेता शोभन गांगुली व ओयेनद्रिला दास प्रस्तुत करेंगे बांग्ला गीतजमशेदपुर . बांग्ला संस्कृति की धरोहर मिलानी नये रूप में दिखेगी. इस क्लब के बाहरी रूप को बदल कर आधुनिक रूप दिया गया है. जिसका उद्घाटन दो नवंबर को शाम छह बजे मिलानी के वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष साधन कुमार राय करेंगे. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:04 PM

सारेगामापा के विजेता शोभन गांगुली व ओयेनद्रिला दास प्रस्तुत करेंगे बांग्ला गीतजमशेदपुर . बांग्ला संस्कृति की धरोहर मिलानी नये रूप में दिखेगी. इस क्लब के बाहरी रूप को बदल कर आधुनिक रूप दिया गया है. जिसका उद्घाटन दो नवंबर को शाम छह बजे मिलानी के वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष साधन कुमार राय करेंगे. इस अवसर विजया सम्मेलनी समारोह का भी आयोजन किया गया है. जिसमें कोलकाता के गायक एवं सारेगामापा (2013) के विजेता शोभन गांगुली एवं सारेगामापा (2008) की विजेता ओयेनद्रिला दास बांग्ला गीत प्रस्तुत करेंगे.