जन सत्याग्रह ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

जमशेदपुर. सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने सोमवार को डीसी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें डीसी से बर्मामांइस दास बस्ती में अधूरे निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग की गयी. संस्था के मनजीत मिश्रा ने कहा कि दास बस्ती में सुलभ शौचालय, सामुदायिक भवन शुरू किया गया था. किसी कारण से कार्य बंद है. प्रतिनिधिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:04 PM

जमशेदपुर. सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने सोमवार को डीसी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें डीसी से बर्मामांइस दास बस्ती में अधूरे निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग की गयी. संस्था के मनजीत मिश्रा ने कहा कि दास बस्ती में सुलभ शौचालय, सामुदायिक भवन शुरू किया गया था. किसी कारण से कार्य बंद है. प्रतिनिधिमंडल में मनजीत मिश्रा, दारा यादव, महेश, दुर्गा प्रसाद, प्रवीण, पप्पू, दीनू, पंकज, सोनी आदि उपस्थित थे.