लोगों ने बिना दवा निरोग रहने के गुर सीखे
(फोटो भारत बचाओ के नाम से सेव होगी)हृदय रोगों पर केंद्रति रहा आज का शोभारत बचाओ आंदोलन ने किया वीडियो शोजमशेदपुर : भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से रविवार को लगातार चौथे सप्ताह बिना दवा के निरोगी जीवन जीने की कला पर वीडियो का प्रदर्शन किया गया. गांधी घाट पर आयोजित उक्त शो में भारी […]
(फोटो भारत बचाओ के नाम से सेव होगी)हृदय रोगों पर केंद्रति रहा आज का शोभारत बचाओ आंदोलन ने किया वीडियो शोजमशेदपुर : भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से रविवार को लगातार चौथे सप्ताह बिना दवा के निरोगी जीवन जीने की कला पर वीडियो का प्रदर्शन किया गया. गांधी घाट पर आयोजित उक्त शो में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की. इसमें आज उक्त अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. आज के शो के दौरान वीडियो में बताये नियमों पर चलने वालों से उनके अनुभव के बारे में भी पूछा गया, जिसमें सभी ने कुछ ही दिनों के नियम पालन एवं मात्र पानी के नियमों का पालन करने से उनकी बीमारी 50 फीसदी तक दूर हो गयी है. आज के प्रदर्शन में हृदय रोगों में लौकी के जूस को रामवाण औषधि बताते हुए उसके सेवन की विधि बतायी गयी. इसके अलावा इसे मोटापा, सोरायसिस, बीपी, नींद की कमी, भूख नहीं लगना, आंखों की रोशनी कम होने जैसी बीमारियों में भी कारगर बताया गया. इसी तरह हल्दी को कैंसर की एकमात्र कारगर औषधि बताते हुए उसके सेवन की विधि की जानकारी भी दी गयी. वीडियो में नपुंसकता, मंदबुद्धि, थायरायड, ब्लड प्रेशर आदि रोगों का मुख्य कारण आयोडिन युक्त नमक को बताते हुए उसके स्थान पर सेंधा नमक या काला नमक का सेवन करने की सलाह दी गयी. आज के आयोजन में अरविंद प्रसाद, संजीत सिंह, विजय चौधरी, सुरभि अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सिद्धार्थ खंडेलवाल, रंजीत दास, यमुना जी, गणेश जी, सुबोध जी, जवाहर लाल शर्मा, पुष्पा जी आदि कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की.
