घाघीडीह जेल के 8 बंदी कर रहे छठ व्रत

संवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद आठ बंदी छठ व्रत करेंगे. इसमें सात महिला और एक पुरुष बंदी शामिल है. महिला बंदियों के लिए महिला वार्ड और पुरुष बंदी के लिए पुरुष वार्ड में कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जायेगा. जहां बंदी श्रद्धापूर्वक अरघ अर्पित करेंगे. जेल प्रशासन की ओर से छठ व्रती बंदियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद आठ बंदी छठ व्रत करेंगे. इसमें सात महिला और एक पुरुष बंदी शामिल है. महिला बंदियों के लिए महिला वार्ड और पुरुष बंदी के लिए पुरुष वार्ड में कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जायेगा. जहां बंदी श्रद्धापूर्वक अरघ अर्पित करेंगे. जेल प्रशासन की ओर से छठ व्रती बंदियों को वस्त्र, प्रसाद एवं पूजन सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा. पिछले साल भी जेल में महिला बंदियों ने छठ व्रत रखा था.