मोहम्मद सदमानी को मिली होंडा साइन बाइक (फोटो अशोका के नाम से है

जमशेदपुर. जुगसलाई मेन रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शो-रूम अशोका ट्रेडर्स में चल रहे ‘स्क्रैच एंड विन’ ऑफर के तहत जुगसलाई के मोहम्मद सदमानी को पुरस्कार के रूप में होंडा साइन मोटर साइकिल मिला. अशोक गुलाटी के हाथों मोहम्मद सदमानी को पुरस्कार मिला. उन्होंने अशोका ट्रेडर्स से सोनी एलइडी खरीदी की थी. शोरूम के अशोक गुलाटी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

जमशेदपुर. जुगसलाई मेन रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शो-रूम अशोका ट्रेडर्स में चल रहे ‘स्क्रैच एंड विन’ ऑफर के तहत जुगसलाई के मोहम्मद सदमानी को पुरस्कार के रूप में होंडा साइन मोटर साइकिल मिला. अशोक गुलाटी के हाथों मोहम्मद सदमानी को पुरस्कार मिला. उन्होंने अशोका ट्रेडर्स से सोनी एलइडी खरीदी की थी. शोरूम के अशोक गुलाटी ने बताया कि शोरूम में दुर्गा पूजा से लेकर 31 अक्तूबर तक ‘स्क्रैच एंड विन’ स्कीम के तहत कई लोगों को पुरस्कार मिल चुका है. इस शोरूम में ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक्स समान उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इस स्कीम का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पुरस्कार के तहत अभी 32 इंच का एलइडी टीवी एवं फ्रिज निकलना बाकी है.