आत्मदाह करने पहुंंची महिला को पुलिस ने पकड़ा

जमशेदपुर. अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को आत्मदाह करने पहुंची पोटका के जुड़ी पंचायत निवासी उमावती गोप को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया. ज्ञात हो कि उमावती गोप ने पीडीएस डीलर जमुना प्रसाद के खिलाफ अनाज नहीं देने की शिकायत की थी. उक्त महिला ने 20 अक्तूबर तक कार्रवाई नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

जमशेदपुर. अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को आत्मदाह करने पहुंची पोटका के जुड़ी पंचायत निवासी उमावती गोप को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया. ज्ञात हो कि उमावती गोप ने पीडीएस डीलर जमुना प्रसाद के खिलाफ अनाज नहीं देने की शिकायत की थी. उक्त महिला ने 20 अक्तूबर तक कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी.

शिकायत पर पोटका एमओ ने पूरे मामले की जांच कर एसडीओ को रिपोर्ट सौंप दी है. जांच में एमओ ने डीलर का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की थी. बाद में महिला ने अपनी शिकायत वापस लेते हुए कार्रवाई नहीं करने की मांग की. महिला के आवेदन को देखते हुए पुलिस पहले से तैनात थी.