Jamshedpur news. स्व जसबीर सिंह जॉली की वार्षिक पुण्यतिथि पर 158 लोगों ने किया रक्तदान

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वेव इंटरनेशनल के समस्त कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 20, 2025 9:01 PM

Jamshedpur news.

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वेव इंटरनेशनल होटल द्वारा स्व जसबीर सिंह जॉली की वार्षिक पुण्यतिथि पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बिष्टुपुर स्थित मनी भवन, विश्वजीत मनीमेला ग्राउंड में आयोजित इस शिविर में 158 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान राजा सिंह एवं रवि सिंह अपने पूरे परिवार के साथ अपने पूज्य पिताजी स्व जसबीर सिंह जॉली के फोटो पर फूल अर्पित कर रक्तदान शिविर को प्रारंभ किया गया. राजा सिंह ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के गणमान्य विभूतियों का भरपूर योगदान है. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वेव इंटरनेशनल के समस्त कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान ब्लड बैंक के डॉक्टर्स एवं अन्य कर्मचारियों ने अपनी संपूर्ण परिश्रम से आयोजन को सफल बनाया. इस आयोजन में समाजसेवी शिवशंकर सिंह मौजूद थे. इस अवसर पर राजा सिंह एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है