Jamshedpur news. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 157 युवाओं ने किया रक्तदान

सांसद विद्युत महतो समेत कई वरीय नेताओं ने बढ़ाया युवाओं का उत्साह

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 18, 2025 6:35 PM

Jamshedpur news.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत भाजयुमो द्वारा राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसी क्रम में बुधवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में एकदिवसीय महारक्तदान शिविर का आयोजन बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया गया. भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक चले शिविर में 157 उत्साही युवाओं ने “नर सेवा-नारायण सेवा ” एवं “रक्तदान-महादान ” के आदर्श वाक्यों को चरितार्थ करते हुए मानवता की सेवा के लिए रक्तदान किया. इस अवसर पर सभी युवा रक्तदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा भाव से मनाया. अतिथियों ने रक्तदाताओं को भेंट, प्रशस्ति पत्र एवं पौधा प्रदान कर प्रोत्साहित किया. इससे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत वरीय नेताओं ने रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सभी रक्तदाताओं और युवा मोर्चा की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है. वहीं सांसद विद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा और समर्पण अभियान में युवाओं की भागीदारी सराहनीय है. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा-पखवाड़ा अभियान के तहत भाजयुमो जमशेदपुर महानगर ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. इसमें युवाओं की अच्छी भागीदारी रही. भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा कि रक्तदान महादान है. शिविर में भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, बिनोद सिंह, दिनेश कुमार, मीरा मुंडा, डॉ राजीव, मनोज सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है