बिजली बिल कलेक्शन की एजेंसी के चयन का टेंडर रद्द

जमशेदपुर अौर चाईबासा दोनों बिजली सर्किल में एक अप्रैल से तीन वर्षों के लिए निकला था टेंडर... जमशेदपुर : हेमंत सरकार ने सर्किल लेवल पर तीन वर्षों के लिए बिजली बिल कलेक्शन करने वाली एजेंसी (ऊर्जा मित्र) के चयन के लिए जारी टेंडर मंगलवार को रद्द कर दिया. पूर्व में जमशेदपुर अौर चाईबासा दोनों सर्किल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 2:03 AM

जमशेदपुर अौर चाईबासा दोनों बिजली सर्किल में एक अप्रैल से तीन वर्षों के लिए निकला था टेंडर

जमशेदपुर : हेमंत सरकार ने सर्किल लेवल पर तीन वर्षों के लिए बिजली बिल कलेक्शन करने वाली एजेंसी (ऊर्जा मित्र) के चयन के लिए जारी टेंडर मंगलवार को रद्द कर दिया.
पूर्व में जमशेदपुर अौर चाईबासा दोनों सर्किल में एक अप्रैल 2020 से तीन साल के लिए रघुवर सरकार में टेंडर निकाला था. टेंडर अभी प्रक्रिया में ही था. इस बीच बिजली बोर्ड स्तर से मिले दिशा-निर्देश पर जीएम ने टेंडर रद्द कर दिया. पहल जमशेदपुर एरिया बोर्ड स्तर पर बिल कलेक्शन के लिए एजेंसी का चयन किया जाता था.
बाद में इसके बदलाव कर जमशेदपुर अौर चाईबासा सर्किल के लिए अलग-अलग टेंडर निकाला गया था. वर्तमान में दोनों सर्किल में मेसर्स क्योस क्रॉप को 31 मार्च 2020 तक का कार्यादेश मिला हुआ है.