रेलवे कॉलोनियों में सफाई का काम जल्द शुरू होगा
जमशेदपुर : टाटानगर के विभिन्न रेलवे कॉलोन समेत चक्रधपुर डिवीजन के कई ब्रांचों के रेलवे कॉलोनियों में जमा कचरे की नियमित साफ-सफाई जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिए चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने टेंडर निकाला है. आउटसोर्स हुए साफ-सफाई के काम के लिए आगामी एक सप्ताह में टेंडर फाइनल कर योग्य एजेंसी का चयन किया जायेगा. […]
जमशेदपुर : टाटानगर के विभिन्न रेलवे कॉलोन समेत चक्रधपुर डिवीजन के कई ब्रांचों के रेलवे कॉलोनियों में जमा कचरे की नियमित साफ-सफाई जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिए चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने टेंडर निकाला है. आउटसोर्स हुए साफ-सफाई के काम के लिए आगामी एक सप्ताह में टेंडर फाइनल कर योग्य एजेंसी का चयन किया जायेगा. इससे रेलवे कॉलोनियों में रेलकर्मियों का अच्छा वातावरण मिल सकेगा.
एटीवीएम से टिकट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. टाटानगर स्टेशन में आम यात्रियों खासकर पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच दपू रेल प्रशासन ने एटीवीएम से टिकट को लेने के लिए सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया. इसके लिए मुख्यालय के पदाधिकारी के अलावा टाटानगर स्टेशन प्रशासन की पूरी मौजूद थीं.
14 को यशवंतपुर व जम्मूतवी में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा
जमशेदपुर. ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट के मद्देनजर टाटा यशवंतपुर अौर टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस में आगामी 14 नवंबर को एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. इसमें टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर श्रेणी का कोच अौर टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी का कोच लगाया जायेगा.
