मतलाडीह-रानीडीह में पानी की किल्लत

जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र के मतलाडीह व रानीडीह में पेयजल की समस्या है. क्षेत्र के अधिकांश सरकारी चापाकल सूख गये हैं. इस वजह से बस्तीवासी डेढ़ से दो किमी दूर से पीने का पानी ला रहे हैं. शनिवार को इस मुद्दे को लेकर बस्तीवासियों ने बैठक की और तत्काल समाधान के लिए टैंकर से जलापूर्ति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 12, 2019 2:38 AM

जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र के मतलाडीह व रानीडीह में पेयजल की समस्या है. क्षेत्र के अधिकांश सरकारी चापाकल सूख गये हैं. इस वजह से बस्तीवासी डेढ़ से दो किमी दूर से पीने का पानी ला रहे हैं. शनिवार को इस मुद्दे को लेकर बस्तीवासियों ने बैठक की और तत्काल समाधान के लिए टैंकर से जलापूर्ति की मांग उठायी.

बैठक में सर्वसम्मिति से तय किया गया कि जल संकट दूर करने को लेकर बुधवार को बस्तीवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ मिलेगा बैठक में सुशांतो देवगम, जुलसी बारजो, गुरुवारी होनहागा, जुनस पूर्ति, जानुम सिंह समेत कई महिला पुरुष मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि गर्मी शुरू होते ही इस क्षेत्र का भूगर्भीय जलस्तर काफी नीचे चला जाता है जिसकी वजह से सभी चापाकल सूख जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version