जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में कर्मियों से लिया जायेगा फीडबैक

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ कर्मचारियों को काम के दौरान होने वाली छोटी- छोटी समस्याओं पर फीडबैक लेगा. सोमवार से मदर प्लांट जमशेदपुर से अभियान की शुरुआत होगी.... कंपनी के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि कंपनी को गुणवत्ता का स्तर सर्वोच्च बनाने तथा कार्य स्थल पर आदर्श माहौल तैयार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 9:39 AM

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ कर्मचारियों को काम के दौरान होने वाली छोटी- छोटी समस्याओं पर फीडबैक लेगा. सोमवार से मदर प्लांट जमशेदपुर से अभियान की शुरुआत होगी.

कंपनी के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि कंपनी को गुणवत्ता का स्तर सर्वोच्च बनाने तथा कार्य स्थल पर आदर्श माहौल तैयार करने के उद्देश्य से शॉप फ्लोर से कर्मचारियों से फीडबैक लिया जायेगा. एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान के दौरान कंपनी के सभी विभागों में एक- एक कर्मचारी से जानकारी ली जायेगी.

जरूरत के अनुसार अभियान की अवधि बढ़ायी भी जा सकती है. कंपनी में प्रोडक्शन व व्यवस्था में सुधार, सेफ्टी, कैंटीन के खाने की गुणवत्ता, कर्मियों व अधिकारियों के व्यवहार सहित अन्य सभी मुद्दों पर फीडबैक लिया जायेगा. कर्मचारियों से मिले सुझावों पर मंथन किया जायेगा. कंपनी के नोटिस बोर्ड के अलावा कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से मेल के जरिये भी फीडबैक मांगा जायेगा.