केके बिल्डर्स को दो करोड़ 77 लाख का भेजा नोटिस

जमशेदपुर : चाकुलिया के शीशाखून मौजा के प्लॉट संख्या 619 के 5.94 एकड़ क्षेत्र पर अवैध क्रशर संचालन, पत्थरों के भंडारण और प्रेषण को लेकर केके बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड पर खनन विभाग ने 2 करोड़ 77 लाख 74 हजार 880 रुपये का नोटिस भेजा है. कंपनी के मालिक विकास सिंह को 15 दिनों के भीतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 4:15 AM

जमशेदपुर : चाकुलिया के शीशाखून मौजा के प्लॉट संख्या 619 के 5.94 एकड़ क्षेत्र पर अवैध क्रशर संचालन, पत्थरों के भंडारण और प्रेषण को लेकर केके बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड पर खनन विभाग ने 2 करोड़ 77 लाख 74 हजार 880 रुपये का नोटिस भेजा है. कंपनी के मालिक विकास सिंह को 15 दिनों के भीतर खनन शीर्ष में ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा गया है. पेमेंट नहीं करने पर नीलाम पत्र वाद दायर की जायेगी. पत्र में जिला खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि 26 जुलाई के पत्र के माध्यम से खनिज के भंडारण से संबंधित वैधानिक दस्तावेज, परिवहन चालान, मासिक विवरणी, स्टॉक पंजी इत्यादि की मांग की गयी थी. उक्त पत्र के आलोक में 14 अगस्त को स्पष्टीकरण दाखिल किया गया था.