मानगो चौक से पायल टॉकिज मेन रोड के बीच 18 पिलर बनेंगे, 12 पिलर की हुई ड्रिलिंग

मानगो-साकची फ्लाई ओवर का निर्माण:मानगो चौक से अब पायल टॉकिज मेन रोड के बीच कुल 18 पिलर बनेंगे, 12 पिलर का हुआ ड्रिलिंग

By KUMAR ANAND | May 2, 2025 11:39 PM

मानगो-साकची फ्लाई ओवर का निर्माण

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो-साकची फ्लाइओवर निर्माण में अब मानगो चौक से पायल सिनेमा( न्यू पुरुलिया रोड) में 18 पिलर बनाये जाने हैं. अबतक 12 पिलरों के निर्माण को लेकर ड्रिलिंग का काम एजेंसी की टीम ने पूरा कर लिया है, जबकि दो अन्य पिलर की ड्रिलिंग शुक्रवार को शुरू की गयी. इधर,मानगो साकची के बीच बन रहे करीब तीन किलोमीटर लंबे फ्लाइओवर के एक हिस्सा जो फ्लाई ओवर में मानगो चौक से पायल सिनेमा की ओर से मेन रोड और पायल सिनेमा की ओर मानगो चौक जाने वाले मेन रोड आगामी तीन माह से लेकर साढ़े तीन माह तक ट्रैफिक को बीच-बीच करीब 200-200 मीटर में रोड को ब्लॉक कर वन वे ट्रैफिक को चालू किया गया है, इससे ट्रैफिक जाम वाली स्थिति आगामी तीन से साढ़े तीन माह तक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है