महिला से पर्स छीन कर भाग रहे युवक काे लोगों ने पकड़ा, पीटा

बिष्टुपुर के डीएम मदन स्कूल के पास बाइक सवार युवकों ने महिला से छीना पर्स... जमशेदपुर : बिष्टूपुर के डीएम मदन स्कूल के पास शनिवार को बाइक सवार युवकाें ने महिला से पर्स व मोबाइल छीन लिया. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने युवकों का पीछा कर गिर दिया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 5:13 AM

बिष्टुपुर के डीएम मदन स्कूल के पास बाइक सवार युवकों ने महिला से छीना पर्स

जमशेदपुर : बिष्टूपुर के डीएम मदन स्कूल के पास शनिवार को बाइक सवार युवकाें ने महिला से पर्स व मोबाइल छीन लिया. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने युवकों का पीछा कर गिर दिया और एक को पकड़ लिया एवं पिटाई कर दी. साथ ही पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने पकड़ाये युवक मानगो रोड नंबर पांच के अताउल्ला अंसारी से पूछताछ के बाद छापेमारी कर उसके साथी परवेज को भी गिरफ्तार लिया और दोनों को जेल भेज दिया. घटना को लेकर आदित्यपुर की रहने वाली महिला के पति ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ डीएम मदन स्कूल के पास से आदित्यपुर की ओर जा रहे थे.
तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आये और घटना को अंजाम देकर भागने लगे. इसी दौरान उनकी पत्नी के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने युवकों का पीछा किया और उसकी बाइक को गिरा दिया. बाइक के गिरते ही दोनों युवकों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी.
पूर्व में भी दे चुके हैं घटना को अंजाम
पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि वे लोग इससे पहले भी कई बार छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे चुक हैं. दोनों युवकों ने पूर्व में चेन और मोबाइल की छिनतई की घटना कर चुके हैं. दोनों पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आये हैं.