टाटा स्टील परिसर में किकी चैलेंज कर रहा था कर्मचारी, गेट पास छीना गया

जमशेदपुर : टाटा स्टील परिसर में किकी चैलेंज करते हुए एक ठेका कर्मचारी को विगत दिनों कंपनी के सिक्यूरिटी ने धर दबोचा. इंजीनियरिंग सर्विसेज विभाग का उक्त कर्मचारी चलती गाड़ी से उतरकर डांस कर रहा था और कोई उसकी रिकॉर्डिंग कर रहा था. उसकी इस हरकत को सेफ्टी व सिक्यूरिटी की टीम ने देखा, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 3:16 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील परिसर में किकी चैलेंज करते हुए एक ठेका कर्मचारी को विगत दिनों कंपनी के सिक्यूरिटी ने धर दबोचा. इंजीनियरिंग सर्विसेज विभाग का उक्त कर्मचारी चलती गाड़ी से उतरकर डांस कर रहा था और कोई उसकी रिकॉर्डिंग कर रहा था. उसकी इस हरकत को सेफ्टी व सिक्यूरिटी की टीम ने देखा, तो तत्काल उसे पकड़ लिया. उसका गेट पास जब्त करने के बाद कंपनी से बाहर कर दिया गया. इस दौरान उक्त कर्मचारी सीधे टाटा वर्कर्स यूनियन के दफ्तर पहुंचा.

गुरुवार की शाम की यह घटना थी और यूनियन परिसर में उस वक्त उपाध्यक्ष शहनवाज आलम भी थे. श्री आलम से कर्मचारी ने मुलाकात की और बताया कि ऐसी घटना हो चुकी है. उक्त कर्मचारी ने उनसे अपील की कि गेट पास दिला दिया जाये और ऐसी गलती नहीं होगी. इसके बाद यूनियन की ओर से शहनवाज आलम ने मैनेजमेंट से बातचीत की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत को सेफ्टी को लेकर मैनेजमेंट बरदाश्त नहीं कर सकता है. इसके बाद उसे वहां से भेज दिया. कंपनी परिसर में यह अपने तरह की पहली घटना है. इसे लेकर कंपनी का सिक्यूरिटी विभाग पूरी तरह सतर्क है.

क्या है किकी चैलेंज
इंटरनेट पर फिलहाल एक अजीब ही ट्रेंड वायरल हो रहा है, इसका नाम है किकी डांस वीडियोज. इसे किकी चैलेंज के नाम से जाना जाता है. यह साधारण डांस नहीं है बल्कि चलती कार से उतर कार डांस करते हुए लोग अपना वीडियो शेयर कर रहे हैं. किकी डांस में अपनी चलती कार को धीमा करके रोड पर उतर जाता हैं और किसी गाने पर डांस करता हैं. इसके अलावा उसके साथ बगल बैठा साथी उसकी वीडियो बनाता है.