तत्काल पर फोकस, लंबित हो जा रहे हैं नॉर्मल आवेदन

20 अगस्त से टैक्स ऑडिट में कई बदलाव से सीए को होगी परेशानी... जमशेदपुर : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा की ओर से सेंटर फार एक्सीलेंस सभागार में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में 125 सदस्यों ने शिरकत की. सेमिनार की विषय वस्तु आयकर के अंतर्गत टैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 3:14 AM

20 अगस्त से टैक्स ऑडिट में कई बदलाव से सीए को होगी परेशानी

जमशेदपुर : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा की ओर से सेंटर फार एक्सीलेंस सभागार में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में 125 सदस्यों ने शिरकत की. सेमिनार की विषय वस्तु आयकर के अंतर्गत टैक्स ऑडिट में किये गये बदलाव तथा वस्तु एवं सेवा कर के अंतर्गत ई-वे बिल तथा ऑडिट में किये जा रहे बदलाव पर केंद्रित रहा. जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष सीए पवन कुमार अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया. बताया कि 20 अगस्त 2018 से टैक्स ऑडिट में बहुत सारे बदलाव होने जा रहे हैं. यह सीए व व्यापारियों के लिए बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है.
बताया गया कि जमशेदपुर शाखा की ओर से इस बारे में आयकर विभाग व सीबीडीटी से पत्राचार किया गया है. इसमें कहा गया है कि किसी भी तरह का बदलाव नये वित्तीय वर्ष से ही किया जाने चाहिये. सेमिनार का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान कोलकाता से बतौर वक्ता पहुंचे मनोज कुमार तिवारी ने अपने विचार व्यक्त रखे. वह सीए इंस्टीट्यूमट के डायरेक्ट टैक्स कमेटी के सदस्य हैं. उन्होंने भविष्य में प्रस्तावित बदलाव पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि टैक्स ऑडिट करते समय विशेष सतर्कता बरतनी चाहिये. अधिकारियों के नजरिये को देखते हुए ऑडिट रिपोर्ट में साइन करना चाहिये.
वर्तमान में सीए की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है. सेमिनार के दूसरे सत्र को राउरकेला से आए युवा वक्ता ऐश्वर्य ने संबोधित किया. उन्होंने प्रायोगिक पहलुओं पर प्रकाश डाला. मंच का संचालन शाखा सचिव विवेक अग्रवाल ने किया. बताया कि 10 अगस्त को जमशेदपुर शाखा की ओर से कंपनी एक्ट व आयकर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. सेमिनार में गोपाल हरलालका, पीएन संघारी, जगदीश खंडेलवाल, किशन चौधरी, विशन अग्रवाल, दिलीप गोलेक्षा, एनके जैन, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, शिशिर मिश्र, श्री प्रकाश अग्रवाल, प्रभात सेकसरिया आदि मौजूद थे.