बारीडीह में बनेगा मॉर्केट कॉम्प्लेक्स, एग्रिको में मॉल
जमशेदपुर : नगर विकास विभाग द्वारा बारीडीह बाजार में अनाबाद बिहार (झारखंड) सरकार की 2.93 एकड़ जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा. साथ ही एग्रिको स्थित परिवहन विभाग की 1.99 एकड़ अनाबाद बिहार (झारखंड) सरकार की जमीन पर मॉल का निर्माण किया जायेगा. नगर विकास विभाग द्वारा दोनों स्थानों की जमीन का चयन […]
जमशेदपुर : नगर विकास विभाग द्वारा बारीडीह बाजार में अनाबाद बिहार (झारखंड) सरकार की 2.93 एकड़ जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा. साथ ही एग्रिको स्थित परिवहन विभाग की 1.99 एकड़ अनाबाद बिहार (झारखंड) सरकार की जमीन पर मॉल का निर्माण किया जायेगा.
नगर विकास विभाग द्वारा दोनों स्थानों की जमीन का चयन मॉल एवं मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए किया गया है. पिछले दिनों तत्कालीन नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिख कर मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए चयनित सरकारी जमीन को नि:शुल्क अंतर विभागीय हस्तांतरण के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, ताकि योजना को मूर्त रूप दिया जा सके. अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
सिदगोड़ा में परिवहन विभाग की जमीन पर बनेगा आवास
जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने पत्र लिख कर सिदगोड़ा स्थित परिवहन विभाग एवं सरकार की 8.50 एकड़ जमीन (कुल 31 प्लॉट, वार्ड संख्या 16, खाता संख्या 23,24) प्रधानमंत्री शहरी अावास, एग्रिको स्थित परिवहन विभाग के अधीन 1.99 एकड़ जमीन (वार्ड संख्या 11, खाता संख्या 52, प्लॉट संख्या 2626) को मॉल निर्माण, बारीडीह मार्केट स्थित अनाबाद बिहार सरकार सैरात की 2.93 एकड़ जमीन (कुल प्लॉट 17, वार्ड नंबर 15, खाता संख्या 5) को मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए चयनित किये जाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा नगर विकास विभाग को जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की गयी.
