बागुनहातु से लिट्टी चौक तक एक किमी तक नया तार लगेगा

जमशेदपुर : भुइयांडीह फीडर में बागुनहातु से लिट्टी चौक तक एक किलोमीटर नया तार (रैबिट के स्थान पर डॉग कंडक्टर) लगाया जायेगा. आइपीडीएस के तहत वोल्टास कंपनी तार बदलेगी. इसके कारण भुइंयाडीह फीडर के बागुनहातु, बागुननगर, नंदनगर, ग्वाला बस्ती, भुइयांडीह, चंडीनगर, छायानगर व आसपास के इलाके में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर बारह बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 7:25 AM
जमशेदपुर : भुइयांडीह फीडर में बागुनहातु से लिट्टी चौक तक एक किलोमीटर नया तार (रैबिट के स्थान पर डॉग कंडक्टर) लगाया जायेगा. आइपीडीएस के तहत वोल्टास कंपनी तार बदलेगी. इसके कारण भुइंयाडीह फीडर के बागुनहातु, बागुननगर, नंदनगर, ग्वाला बस्ती, भुइयांडीह, चंडीनगर, छायानगर व आसपास के इलाके में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक कुल चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह जानकारी छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ आरबी महतो ने दी.