मकान के विवाद में चाकू से घायल भाई की मौत
27 मई की है घटना, पुलिस को दी गयी जानकारी... जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत तुरियाबेड़ा के रामबालक नगर में मकान के विवाद में रमेश प्रसाद (30) की चाकू मारकर बड़े भाई श्रीराम प्रसाद ने हत्या कर दी. घटना 27 मई की रात नौ बजे की है. शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान […]
27 मई की है घटना, पुलिस को दी गयी जानकारी
जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत तुरियाबेड़ा के रामबालक नगर में मकान के विवाद में रमेश प्रसाद (30) की चाकू मारकर बड़े भाई श्रीराम प्रसाद ने हत्या कर दी. घटना 27 मई की रात नौ बजे की है. शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गयी. इसके बाद घटना जानकारी पुलिस को दी गयी. एमजीएम थाना में मृतक की पत्नी संजू देवी के बयान पर श्रीराम प्रसाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. एमजीएम पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से परिवारिक मामला होने पर जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी थी, लेकिन मौत के बाद मृतक की पत्नी ने सूचना पुलिस को दी. श्रीराम प्रसाद फरार है.
एक कमरे में दूसरा दरवाजा खोलने को लेकर था विवाद. तुरियाबेड़ा के रामबालक नगर में रमेश प्रसाद अपने चार भाइयों के साथ रहता था. पेशे से सभी भाई चालक हैं. पुलिस के मुताबिक एक कमरे में दूसरा दरवाजा खोलने को लेकर 27 मई की रात रमेश प्रसाद का भाई श्रीराम प्रसाद से विवाद हुआ. इस बीच उसकी भाभी पूजा भी बीच में आ गयी. श्रीराम प्रसाद ने पूजा के उकसावे में आकर चाकू से रमेश की पीठ व पेट में हमला किया. उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पांच दिन तक इलाज के बाद रमेश की मौत हो गयी.
