पुल को जोड़ने वाली जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया हो चुकी है पूरी, राशि देना है बाकी

जमशेदपुर : बड़ाबांकी-हुरलुंग पुल को लुपुंगडीह छोर पर जोड़ने वाले एप्रोच रोड के बीच में आयी 0.11 एकड़ रैयती जमीन (गंगाधर भूमिज एवं उनके परिवार की जमीन) के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है अौर अवार्ड घोषित कर राशि भुगतान करना बाकी है. मुआवजा राशि भुगतान होने के बाद जिला प्रशासन-पथ निर्माण विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:07 AM

जमशेदपुर : बड़ाबांकी-हुरलुंग पुल को लुपुंगडीह छोर पर जोड़ने वाले एप्रोच रोड के बीच में आयी 0.11 एकड़ रैयती जमीन (गंगाधर भूमिज एवं उनके परिवार की जमीन) के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है अौर अवार्ड घोषित कर राशि भुगतान करना बाकी है. मुआवजा राशि भुगतान होने के बाद जिला प्रशासन-पथ निर्माण विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहित कर एप्रोच रोड निर्माण का काम किया जायेगा. यह काम बाकी होने के कारण पुल को जोड़ने वाला सीधा रोड शुरू नहीं हो सका है, जबकि 0.11 एकड़ जमीन के बाद पक्की सड़क है. जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना पूर्व में जारी हो चुकी है अौर 60 दिनों में कोई आपत्ति नहीं आने पर अधिग्रहण की अधिघोषणा (सेक्शन 19) जारी की जायेगी.