सर्किट हाउस एरिया के बिल्डर पार्थ को गिरफ्तार कर जेल भेजा

जमशेदपुर : सीएच एरिया निवासी ज्ञान रत्न शर्मा से फ्लैट बुकिंग के नाम पर 1.61 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में लोयोला स्कूल एरिया निवासी पार्थ विश्वास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में कुछ माह पूर्व ज्ञान रत्न शर्मा ने मामला दर्ज कराया था. इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 9:15 AM
जमशेदपुर : सीएच एरिया निवासी ज्ञान रत्न शर्मा से फ्लैट बुकिंग के नाम पर 1.61 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में लोयोला स्कूल एरिया निवासी पार्थ विश्वास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में कुछ माह पूर्व ज्ञान रत्न शर्मा ने मामला दर्ज कराया था. इधर, पार्थ ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 70 लाख रुपये लिये थे. पुलिस के मुताबिक ज्ञान रत्न शर्मा ने डीमीटर डिजाइन एंड इंजीनियरिंग स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के पार्थ विश्वास एवं उनकी पत्नी राधा विश्वास के लोयोला स्कूल बंगला नंबर सात में, फ्लैट संख्या 21 की बुकिंग करायी थी. फ्लैट में दो कार पार्किंग की बात भी हुई थी. ज्ञान रत्न शर्मा ने बिल्डर को जब एक करोड़ 61 लाख 70 हजार रुपए का भुगतान कर दिया, तो बिल्डर ने पार्किंग देने से इंकार कर अपना कार्यालय बना दिया.
जिसे जेएनएससी ने ज्ञान रत्न की शिकायत पर तोड़ दिया गया. ज्ञानरत्न द्वारा दिये गये कुछ चेक का भुगतान बिल्डर द्वारा नहीं कराये जाने पर उन्हें संदेह हुआ. छानबीन में पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद उन्होंने बिष्टुपुर पुलिस को सूचना दी.